डुमरी : आकाशी पंचायत के पुटरूंगी गांव निवासी रघुनाथ लोहरा ने अपनी पत्नी फुलकुमारी देवी (50)की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना रविवार की दोपहर करीब दो बजे की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं आरोपी पति रघुनाथ लोहरा को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में थानेदार रमेश कुमार सिंह ने बताया कि इन दोनों पति-पत्नी के बीच घरेलू मामला को लेकर आये दिन झगड़ा होता था. रविवार को करीब दो बजे फुलकुमारी नशे की हालत में आयी और पति के साथ झगड़ा करने लगी, तो पति ने गुस्से में आकर लाठी से उसकी पिटाई कर दी. घायल फुलकुमारी की अपराह्न करीब चार बजे मौत हो गयी. आरोपी ने बताया कि फुलकुमारी देवी उसकी तीसरी पत्नी थी.