गुमला : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने देश में पखवारा कार्यक्रम के तहत गुमला में जयंती समारोह मनाया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रोशन बरवा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिसई रोड से पदयात्रा करते हुए इंडोर स्टेडियम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल तक गये और वहां माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी के आदर्श आज भी वरदान हैं.
उन्होंने जिस तरह सत्य, अहिंसा, प्रेम, सर्वधर्म सम्मान व सादगी का जीवन व्यतीत करते हुए भारत देश की आजादी में कुशल नेतृत्व किया, उनके इन योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. अहिंसा व प्रेम के मार्ग पर चल कर पूरे देश को एकसूत्र में बांध कर रखा. हमें उनसे सीख लेते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में दो रंग का झंडा घूम रहा है. लेकिन ये गांधी का देश है. यहां तिरंगा ही हमारी शान है और रहेगा. कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि देश की शान तिरंगा है और तिरंगा में सादगी, प्रेम, समर्पण की झलकियां है. बिना तिरंगा के हम जी नहीं सकते हैं. मौके पर नप अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, पूर्व विधायक बैरागी उरांव, वरिष्ठ कांग्रेसी मुरली मनोहर प्रसाद, अकिल रहमान, महिला अध्यक्ष अमृता भगत, मो मोख्तार आलम, मो कलाम, नगर अध्यक्ष मो खालिद, महासचिव अगुस्टीन महेश कुजूर, निशांत दुबे, खुदी भगत, भैया राम उरांव, पतरस होरो, राजेश केरकेट्टा, राजेश लकड़ा, रोजलिया, रानी, मुंतजीर खान, फिरोज आलम, महादेव टाना भगत, भिखराम टाना भगत सहित कई लोग मौजूद थे.