दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिला के रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना स्थित हीरादह में शनिवार शाम साढ़े चार बजे रमजा गांव के युवक अकेक्स नदी में कूद गया. लोगों का मानना है कि नदी में कूदने के बाद उसकी मौत हो गयी है. रविवार शाम पांच बजे तक युवक का शव नहीं मिला है. पुलिस व ग्रामीण शव की तलाश कर रहे हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक युवक गिरने के बाद मर गया होगा और उसका शव नदी के किसी दह में फंसा हुआ होगा. हालांकि जब युवक नदी में कूद रहा था उस सयम प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे बचाने का प्रयास किया. परंतु उसे बचा नहीं सके. ग्रामीणों के अनुसार युवक नदी के किनारे नशे की हालत में बड़बड़ता हुआ गया कि मैं मर जाउंगा. मैं जिंदा नहीं रहना चाहता हूं. इतना कहते हुए नदी में कूद गया. देखते ही देखते युवक नदी के कुंड में समा गया.
लोगों ने नदी में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया. परंतु वे असफल रहे. घटना की जानकारी मिलने पर सुरसांग थानेदार अनिल नायक दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. इधर परिजनों का घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने युवक के नदी में कूदने का कारण पूछने पर वे लोग अनभिज्ञता प्रकट कर रहे हैं.