28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर एसडीओ पर वाहन रोक कर अवैध वसूली करने का आरोप, डीसी से की गयी शिकायत

गुमला : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सत्य प्रकाश झा पर झारखंड और छत्तीसगढ़ के अंतरराज्यीय सीमा मांझाटोली (रायडीह प्रखंड) के समीप वाहनों को रोककर अवैध तरीके से पैसा वसूलने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत वाहन मालिक उपेंद्र सिंह राजपूत ने गुमला डीसी शशि रंजन से फोन पर की है. […]

गुमला : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सत्य प्रकाश झा पर झारखंड और छत्तीसगढ़ के अंतरराज्यीय सीमा मांझाटोली (रायडीह प्रखंड) के समीप वाहनों को रोककर अवैध तरीके से पैसा वसूलने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत वाहन मालिक उपेंद्र सिंह राजपूत ने गुमला डीसी शशि रंजन से फोन पर की है. डीसी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.

इसे भी देखें : गुमला : बिशुनपुर थानेदार पर अवैध वसूली का आरोप, सोमवार को बिशुनपुर बंद

यहां बता दें कि रायडीह प्रखंड में अवैध वसूली से सभी ट्रैक्टर व ट्रक मालिक परेशान हैं. प्रतिदिन एसडीओ द्वारा ट्रक व ट्रैक्टर मालिकों से पैसे की वसूली की जा रही है. इस बात को लेकर पहले भी हंगामा हो चुका है, लेकिन जिले के आला अधिकारियों द्वारा इस पर अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है. इधर, शुक्रवार को भी एक ट्रक को रोककर वसूली की गयी है. इसके बाद मामला दोबारा गरमा गया.

इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक ने नाम नहीं छापने की शर्त में बताया कि चैनपुर एसडीओ द्वारा प्रतिदिन शंख मोड़ मांझाटोली से रायडीह के बीच बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा जाता है. फाइन के रूप में 500 रुपये का चालान काटा जाता है, लेकिन प्रति ट्रैक्टर तीन हजार से पांच हजार रुपये तक अवैध वसूली की जाती है. इस बात की शिकायत मिलने पर प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा एसडीओ से बात की गयी, तो एसडीओ ने अवैध वसूली की बात से इनकार किया.

वहीं, शुक्रवार को एसडीओ चैनपुर ने शंख मोड़ के समीप छत्तीसगढ़ से आ रहे एक भारी मालवाहक ट्रक को पकड़ लिया. जबरन मोटर व्हीकल एक्ट को ताक में रखते हुए जबरदस्ती ट्रक चालक को ओवर हाइट का चालान काट दिया. वहीं, जबरदस्ती ट्रक चालक से दो हजार रुपये भी वसूल लिये. ट्रक मालिक उपेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि ट्रक ओवर हाइट नहीं था. जब ट्रक चालक ने रायपुर निवासी ट्रक मालिक उपेंद्र सिंह राजपूत से मोबाइल से बात कर सारी घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने मोबाइल से एसडीओ से बात की.

एसडीओ उपस्थित होने के बाद भी उपस्थित नहीं होने की बातें कही. उन्होंने यह कहकर टालने की कोशिश की कि मेरे स्टाफ द्वारा ऐसा कार्य किया गया होगा. इस दौरान एसडीओ व ट्रक मालिक से नोकझोंक हुई, लेकिन एसडीओ नहीं माने और ट्रक चालक से जबरन दो हजार रुपये वसूल लिये गये. ट्रक मालिक ने कहा कि अगर जिले के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें