घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड स्थित टोटांबी गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब चार बजे मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में एक मजदूर पतागाई निवासी प्रकाश गोप (25) की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये. गाड़ी से गिरने के बाद प्रकाश गोप चक्का से दब गया था. सभी घायलों काे गुमला व घाघरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर सड़क की ढलाई करने सोमवार को बसिया प्रखंड में गये हुए थे. मंगलवार की अहले सुबह दो बजे सभी मजदूर बसिया से घाघरा लौट रहे थे, तभी टोटांबी के समीप चालक को आंख लग गयी, जिससे उसका संतुलन खो गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी में करीब 25 मजदूर सवार थे. इनमें कुछ नाबालिग हैं. सभी को चोट लगी है. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. घायलों को अस्पताल भेजा.