गुमला :घाघरा के हाइस्कूल मैदान में रविवार की रात यात्री बस बसंत के चालक आशीष लकड़ा व खलासी जुम्मन मियां को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. खलासी रांची जिला के बुढ़मू का रहनेवाला है.
घटना रात करीब 11 बजे की है. बताया गया कि यात्री बस घाघरा के टांगर बस्ती से पाकरटोली बारात लेकर गयी थी. बारातियों को छोड़ कर चालक व खलासी घाघरा हाई स्कूल मैदान में बस में सो गये. इसी बीच अपराधी पहुंचे और बस का दरवाजा खुलवा कर खलासी जुम्मन मियां के गले में मार दी. फिर भाग रहे चालक को पत्थर से कूच दिया.