दुर्जय पासवान, गुमला
लोहरदगा जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा धमाकेदार रही है. मोदी की सभा के बाद यह तय है, इस बार दो-चार हजार नहीं, बल्कि 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे. लोहरदगा लोकसभा सीट से सुदर्शन भगत तीसरी बार चुनाव जीतकर सांसद बनने जा रहे हैं. उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी का रांची रोड शो व लोहरदगा चुनावी सभा में उपस्थित जनता की हुजूम ने भाजपा को जीत का संदेश दिया है.
यह बातें प्रदेश प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव ने गुरुवार को भाजपा चुनावी कार्यालय जशपुर रोड में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पीएम ने लोहरदगा चुनावी सभा में कहा कि भाजपा की किसी समुदाय से मतभेद नहीं है. भाजपा जो कहती है. वह पूरा करती है. भाजपा राष्ट्रवाद व विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.
अभी तक लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में छह हजार वोट के अंतराल पर भाजपा विजयी होती है. इस बार रिकार्ड तोड़ वोट से लोस प्रत्याशी सुदर्शन भगत विजयी होंगे. भाजपा कभी भी तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करती है. झारखंड राज्य में माओवादियों का रेड कॉरिडोर को खत्म करने का प्रयास किया गया है. वर्तमान में काफी हद तक माओवादियों पर लगाम लगायी गयी है. वर्ष 2022 तक इसे पूरी तरह खत्म कर दिया जायेगा.
प्रवक्ता ने पीएम की लोहरदगा चुनावी सभा व रांची के रोड शो में उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस लोस प्रत्याशी सुखदेव भगत के दुख भरे दिन शुरू होंगे. जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के 1747 बूथों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदाता पर्ची बंट चुकी है. प्रत्याशी कैंपेन कर रहे हैं. 33 मंडल व सात मोर्चा के लोग पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं. बूथ लिस्ट 27 अप्रैल तक पूरे पंचायत तक पहुंच जायेगा.
कार्यकर्ताओं के रूझान के अनुसार इस बार भाजपा लोस चुनाव में हैट्रिक मारेगी. वहीं, कांग्रेस की हार की हैट्रिक होगी. मौके पर मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्र, चितरंजन मिश्र, कौशलेंद्र जमुआर, संजय साहू, सौरभ पांडेय, सुधीर नंद, विपिन सिंह, संतोष सिंह, लक्ष्मीनारायण बड़ाइक, सहित कई लोग मौजूद थे.