मांगों को लेकर उपवास पर बैठे मजदूर
बिशुनपुर : रांची जिला के मुरी में हिंडालको प्लांट के रेड मड (कास्टिक तालाब) हादसे की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर झारखंड जनरल कामगार यूनियन की लोहरदगा इकाई के जिलाध्यक्ष सनिया उरांव के नेतृत्व में बिशुनपुर के चिंगरी स्थित स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत स्मारक स्थल के प्रागंण में गुरुवार को उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यूनियन के लगभग 125 मजदूरों ने उपवास कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभायी.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुरी स्थित हिंडालको के कास्टिक तालाब धंस जाने से हिंडालकों में कार्यरत मजदूरों की मौत हुई है. इस हादसे की सीबीआइ जांच के अतिरिक्त हादसे में मारे गये मजदूरों के आश्रितों को मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर एक दिनी उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हम झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के बैनरतले राज्यव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
उन्होंने कहा कि मुरी स्थित सुदर्शन कंपनी के नियोजक सुदेश महतो व लंबोदर महतो के ऊपर अविलंब प्राथमिकी दर्ज हो. उपवास कार्यक्रम के समापन के उपरांत बीडीओ उदय कुमार सिन्हा को राष्ट्रपति व मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव, तेतला उरांव, बंधु महली, सुदर्शन भगत, विरिया उरांव, विशु उरांव, अनिल उरांव, विफैया उरांव, हरिश्चंद्र उरांव, बुधवा उरांव, सुना उरांव, बधनु उरांव सहित कई मजदूर मौजूद थे.