घाघरा : घाघरा प्रखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता लाल सुरेंद्रनाथ शाहदेव का निधन शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गया. डॉक्टर के अनुसार कीटनाशक खाने से शाहदेव की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कीटनाशक निकला है. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. उनके निधन से प्रखंड में शोक की लहर व्याप्त है. घटना के संबंध में मृतक के बेटे लाल संजय नाथ शाहदेव ने बताया कि शुक्रवार की शाम मैं अपने काम में था.
Advertisement
भाजपा के वरिष्ठ नेता की कीटनाशक खाने से मौत
घाघरा : घाघरा प्रखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता लाल सुरेंद्रनाथ शाहदेव का निधन शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गया. डॉक्टर के अनुसार कीटनाशक खाने से शाहदेव की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कीटनाशक निकला है. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा […]
अचानक साढ़े पांच बजे घर से फोन आया कि पिताजी तबीयत खराब है. मैं तुरंत घर आकर मेरे पिता लाल सुरेंद्रनाथ शाहदेव को सदर अस्पताल गुमला में लाकर भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पुटो में शनिवार को किया गया. वहीं उनके शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ सुजान मुंडा ने बताया कि मृतक की मौत कीटनाशक के सेवन से हुई है.
पोस्टमार्टम में कीटनाशक पाया गया है. इस निमित इनका बिसरा निकाल कर रख दिया गया है. यह रांची एसएफएल जांच के लिए जायेगा. शोक प्रकट करने वालों में राज्य सभा सांसद समीर उरांव, सांसद सुदर्शन भगत, भिखारी भगत, महेंद्र भगत, धनकुंवर साहू, राम साहू, शंभु साहू, मनोज सिंह, प्रदीप प्रसाद, कृष्णा सिंह, हंस सिंह, अरुणजय सिंह, जीशुपाल सिंह, आजाद साहू, जयनारायण सिंह, श्याम किशोर पाठक, तेंबू उरांव, संजय सिंह, कृष्णा उरांव, रामनंदन साहू, कुमार रवि सहित सभी भाजपाई शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement