गुमला : सदर अस्पताल गुमला में मंगलवार की शाम को जैरागी डुमरी निवासी चार वर्षीय दीपांश मिंज को सिवियर एनेमिक स्थिति में बेहोशी की हालत में भरती कराया गया. चिकित्सक डॉ राहुल देव ने जांच करायी, तो उसके शरीर में मात्र डेढ़ ग्राम हेमोग्लोबीन पाया गया.
ब्लड बैंक में उक्त ग्रुप का ब्लड़ नहीं होने पर मरीज के परिजन काफी चिंतित हो गये. अस्पताल की एएनएम कंचन अंजना बारला के प्रयास से भाजयुमो नेता डुमरडीह निवासी संदीप प्रसाद देर शाम अस्पताल पहुंच कर बच्चे के लिए एक यूनिट रक्तदान किया. बच्चे को रक्त चढ़ा कर उसकी जान बचायी जा सकी.