9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : पुलिस ने गुग्जू गोप को पकड़कर मार डाला, PLFI नक्सली की पत्नी ने मुठभेड़ पर उठाये सवाल

दुर्जय पासवान गुमला : पुलिस ने गुज्जू गोप को पकड़कर मार डाला. यह मुठभेड़ नहीं था. 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली गुज्जू गोप की पत्नी संगीता देवी उर्फ सविता ने रविवार को गुमला जिला के कमाडारा में हुई मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए सोमवार को यह बात कही. इसे भी पढ़ें : रघुवर का […]

दुर्जय पासवान

गुमला : पुलिस ने गुज्जू गोप को पकड़कर मार डाला. यह मुठभेड़ नहीं था. 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली गुज्जू गोप की पत्नी संगीता देवी उर्फ सविता ने रविवार को गुमला जिला के कमाडारा में हुई मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए सोमवार को यह बात कही.

इसे भी पढ़ें : रघुवर का बड़ा एलान : जल सहिया को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, सीधे खाते में जायेगा पैसा

गुज्जू, भउवा और विष्णु के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना पर संगीता गुमला सदर अस्पताल पहुंची. पति के शव को देखते ही वह रो पड़ी. उसने मुठभेड़ पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कोई मुठभेड़ नहीं हुई है. उसके पति को पुलिस ने पकड़कर मार डाला है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे हैं लेक्चरर्स, एक कॉलेज से तीन की सेवा समाप्त

संगीता ने कहा कि पुलिस ने मुठभेड़ का समय रविवार की सुबह छह बजे बताया है. जब मैंने रात को पति के शव देखा, तो उसका खून तेजी से टपक रहा था. इससे स्पष्ट है कि उसे पकड़कर मारा गया है. गोली उसके सिर में लगी है. यह बताता है कि उसे पकड़कर मार गया है. मेरा पति मुठभेड़ में नहीं मरा.

मानवाधिकार आयोग में जायेगी संगीता

संगीता ने कहा कि वह इस मुठभेड़ के खिलाफ मानवाधिकार में शिकायत करेगी. संगीता ने बताया कि उसने गुज्जू से कई बार सरेंडर करने के लिए कहा. परिवार के अन्य सदस्य भी उसे मना रहे थे. इससे पहले कि परिवार उसे सरेंडर के लिए तैयार कर पाता, पुलिस ने उसे मार डाला.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand पुलिस को बड़ी सफलता, PLFI का दूसरा सबसे बड़ा उग्रवादी संतोष यादव उर्फ टाइगर Ranchi से गिरफ्तार

गुज्जू की पत्नी ने कहा कि वह भी गुज्जू के कारण छह माह जेल में रह चुकी है. अभी जमानत पर बाहर है. पति के उग्रवादी बनने के कारण उसकी नर्स की नौकरी चली गयी. यहां तक कि गुज्जू का ससुर कामडारा निवासी बीनू गोप भी आज जेल में बंद है.

भउवा के परिजन का अस्पताल को इंतजार

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि रविवार की सुबह कोबरा 209 बटालियन व पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के बीच हुई मुठभेड़ में जोनल कमांडर गुज्जू गोप, विष्णु व भउवा को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई में आतंक का पर्याय बन चुका गुज्जू गोप अपने दो साथियों के साथ मारा गया था. इधर, सोमवार दोपहर तक गुज्जू व विष्णु के परिजन अस्पताल पहुंच चुके थे. भउवा के परिजन का आने का इंतजार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें