गुमला : गुमला थाना के असनी नवाटोली गांव में ढाई साल के बेटे अमित उरांव की हत्या करने वाले पिता गंगू उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. मंगलवार को गंगू ने अपने बेटे की बलुवा से काट कर हत्या कर दी था. इसके बाद वह फरार हो गया था. बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गंगू को नवाटोली गांव से गिरफ्तार किया.
वह एक घर में छिपा हुआ था. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी गंगू विक्षिप्त है, इसलिए उसने अपने बेटे की हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, मृतक अमित के बड़े भाई अरुण उरांव ने गुमला सदर थाना में हत्याकांड को लेकर केस दर्ज कराया है.
दर्ज केस में कहा है कि सुबह में मेरे पिता गंगू ने मुझे कहा था कि मेरी जान को खतरा है. कोई मुझे मारना चाहता है. अगर कोई मुझे मारने का प्रयास करेगा, तो मेरी जान बचाना. खुद की जान से डर रहा गंगू ने दोपहर में अपने सबसे छोटे बेटे की निर्मम हत्या कर दी. हालांकि इस हत्याकांड के पीछे अंधविश्वास है. गंगू को लग रहा था कि उसके साथ अनहोनी होने वाली है. इसी डर में उसने अपने छोटे बेटे की हत्या कर दी, ताकि उसकी जान बच जाये.