14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है ईसाई समाज, युवा पीढ़ी जागे : बिशप

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड के कटकाही पारिस में डीकन संतोष मिंज का पुरोहिताभिषेक समारोह हुआ. पुरोहिताभिषेक की अगुवाई बिशप पौल लकड़ा ने की. फादर संतोष मिंज के पुरोहित बनने की घोषणा के बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी पुरोहितों ने उन्हें गले लगाकर पुरोहित समाज में शामिल किया. बिशप ने अपने संदेश […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड के कटकाही पारिस में डीकन संतोष मिंज का पुरोहिताभिषेक समारोह हुआ. पुरोहिताभिषेक की अगुवाई बिशप पौल लकड़ा ने की. फादर संतोष मिंज के पुरोहित बनने की घोषणा के बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी पुरोहितों ने उन्हें गले लगाकर पुरोहित समाज में शामिल किया.

बिशप ने अपने संदेश में कहा कि पुरोहित ईश्वर के चरवाहे होते हैं. वे दया व प्रेम का संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं. पुरोहित किसी के चाहने से नहीं वरन प्रभु यीशु के बुलावे पर यहां तक पहुंचते हैं. फादर संतोष पूरी ईमानदारी व पवित्रता के साथ प्रभु यीशु के सुसमाचारों को लोगों तक पहुंचायेंगे.

बिशप ने मौजूद सभी पुरोहितों से कहा कि आप पूरी निष्ठा भाव के साथ मानव समाज के कल्याण व ख्रीस्तीय धर्म समाज के विकास के लिए काम करें. ख्रीस्तीय धर्म समाज विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. वर्तमान समय में नयी युवा पीढ़ी धार्मिक कार्यों व प्रार्थना से दूर होते जा रहे हैं. नशाखोरी हमारे समाज को पीछे ले जा रहा है. जो हमारे समाज के लिए चिंता का विषय है. ख्रीस्तीय समाज को एकजुट होकर इस बुराई से लड़ना होगा. तभी हमारा समाज सुरक्षित रह सकता है.

मौके पर फादर जेरोम, डीन फादर पीटर तिर्की ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए ख्रीस्तीय समाज को एकजुट होकर समाज के विकास में काम करने की अपील की. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्थानीय महिलाओं ने आकर्षक आदिवासी नृत्य पेश किया.

मौके पर फादर सेबेस्टियन, फादर राजेश, फादर सिप्रियन, फादर अगस्तुस, फादर अनुप, फादर विक्रम, फादर विनोद, फादर व्यतोर, फादर लाजरूस, फादर विक्टोर, फादर नाबोर, फादर बेजामिन, फादर पॉलिकार, फादर राजेंद्र, फादर अजीत, फादर राजू, फादर सोलंकी, सिस्टर अनीता, सिस्टर मेरी, सिस्टर मारथा, सिस्टर रेजिना, सिस्टर अगाथा, रोस, मानुएल, नीलिमा, रोजालिया, सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें