Advertisement
गुमला : सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने के आरोपी की ग्रामीणों ने की पिटाई, गले में तख्ती टांग गांव में घुमाया
गले में लटकी तख्ती में लिखा : मैं दुष्कर्मी हूं घाघरा(गुमला) : गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित बड़काडीह गांव में रिश्ते को शर्मसार कर देनेवाली घटना घटी. एक पिता ने अपनी 10 साल की सौतेली बेटी को हवस का शिकार बनाया. वह भी एक बार नहीं. दो बार दुष्कर्म किया. घटना चार जनवरी की […]
गले में लटकी तख्ती में लिखा : मैं दुष्कर्मी हूं
घाघरा(गुमला) : गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित बड़काडीह गांव में रिश्ते को शर्मसार कर देनेवाली घटना घटी. एक पिता ने अपनी 10 साल की सौतेली बेटी को हवस का शिकार बनाया. वह भी एक बार नहीं. दो बार दुष्कर्म किया. घटना चार जनवरी की रात की है.
आरोपी पिता जुगिया उरांव ने अपनी बेटी से जबरन दुष्कर्म किया. पांच जनवरी को जब इस घटना की जानकारी गांव के लोगों को हुई, तो ग्रामीणों ने आरोपी को जम कर पीटा. इसके बाद रविवार को आरोपी के गले में झाड़ू व जूता-चप्पल टांग पूरे गांव में घुमाया. गले में हस्तलिखित तख्ती भी टांगा गया था. जिसमें लिखा हुआ था, मैं दुष्कर्मी हूं. रविवार को गांव में घुमाने के बाद भरी पंचायत में जुगिया को 10 लाठी मारा गया. इसके बाद उसे घाघरा थाना की पुलिस को सौंप दिया गया.
भाई की पत्नी से अरोपी ने की थी शादी : जानकारी के अनुसार जुगिया उरांव के छोटे भाई का कुछ साल पहले निधन हो गया था. इसके बाद जुगिया ने अपने छोटे भाई की पत्नी से शादी कर ली. पहले से छोटे भाई को एक बेटी थी. जिसकी उम्र अभी 10 साल है. लड़की ने बताया कि चार जनवरी को वह अपनी मां के साथ सोयी हुई थी.
तभी जुगिया आया और उसे अपने साथ सोने के लिए जबरन ले गया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे पहले भी जुगिया बच्ची के साथ दुष्कर्म कर चुका था. चार जनवरी की घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को पांच जनवरी को हुई, तो लोगों ने आरोपी को पीटा और पुलिस को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement