10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण, स्कूल व बच्चों के विकास पर चर्चा

गुमला : गुमला जिला में मिशनरी संस्थाओं से संचालित स्कूलों के शिक्षा संगठन की बैठक रविवार को गुमला के बिशप हाऊस स्थित सभागार में हुई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष फादर जेफरीनियुस तिर्की ने की. बैठक में सरकार की शिक्षा नीति को मिशनरी स्कूलों में लागू करने पर बल दिया गया. साथ ही मिशनरी स्कूलों में […]

गुमला : गुमला जिला में मिशनरी संस्थाओं से संचालित स्कूलों के शिक्षा संगठन की बैठक रविवार को गुमला के बिशप हाऊस स्थित सभागार में हुई. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष फादर जेफरीनियुस तिर्की ने की. बैठक में सरकार की शिक्षा नीति को मिशनरी स्कूलों में लागू करने पर बल दिया गया.
साथ ही मिशनरी स्कूलों में नियुक्ति में आरक्षण, स्कूल व बच्चों के विकास आदि विषयों पर चर्चा की गयी. फादर जेफरीनियुस तिर्की ने बैठक में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार की शिक्षा नीति का स्कूलों में अनुपालन जरूरी है. सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष फोकस कर काम किया जा रहा है. मिशनरी स्कूल भी सरकार के इस अभियान में साथ दें.
स्कूल को हमेशा साफ-सुथरा रखें. शौचालय की अच्छी व्यवस्था हो. ताकि बच्चों को एक बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके. मिशनरी स्कूलों में नियुक्ति में आरक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि अब सरकार द्वारा मिशनरी स्कूलों में नियुक्ति में आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है. गुमला जिले से 96 ऐसे मामले हैं, जो सिर्फ अनुमोदन के कारण लंबित है.
सभी 96 शिक्षक वर्षों से स्कूलों में कार्यरत हैं. उनकी नियुक्ति तो स्कूलों में होगी. परंतु अनुमोदन अब तक नहीं हो सका है. फादर जेफरीनियुस ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए निदेशालय से पत्राचार किया गया है. ताकि 96 शिक्षकों का अनुमोदन हो और आगामी नियुक्तियों में आरक्षण रहे. स्कूल के बच्चों से धनरोपनी अथवा धनकटनी कराने की चर्चा करते हुए फादर जेफरीनियुस ने कहा कि यदि किसी स्कूल के बच्चों द्वारा धनरोपनी अथवा धनकटनी कराया जाता है तो वह गलत है.
बच्चे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं. बच्चों से इस प्रकार का काम नहीं करायें. बैठक में गुमला धर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर सीप्रियन कुल्लू, फादर विजय सुरीन, फादर ग्रेगोरी कुल्लू, फादर इग्नश मिंज, फादर जोन अलबर्ट बाड़ा, फादर नीलम एक्का, फादर एलियस, फादर ग्रेगोरी टोप्पो, फादर सुशील कुजूर, फादर लौरेंस टोप्पो सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें