Advertisement
शिक्षिका ओनिमा देवी के निधन पर शोक सभा
गुमला : गुमला प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलाफारी लांजी के आचार्य राजेंद्र राम की धर्मपत्नी सह शिक्षिका गांधी नगर निवासी ओनिमा देवी का निधन हो गया. उनका इलाज रांची अस्पताल में चल रहा था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. ओनिमा के निधन से लोगों में शोक की लहर है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर […]
गुमला : गुमला प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलाफारी लांजी के आचार्य राजेंद्र राम की धर्मपत्नी सह शिक्षिका गांधी नगर निवासी ओनिमा देवी का निधन हो गया. उनका इलाज रांची अस्पताल में चल रहा था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. ओनिमा के निधन से लोगों में शोक की लहर है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिवार ने गहरा शोक प्रकट किया है.
साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोक प्रकट करनेवालों में एचएम बालकेश्वर साहू, सचिव देवकुमार सिंह, बुधनाथ साहू, गज्जू वर्मा, दुर्गा वर्मा, दीवाकर वर्मा, अमन वर्मा, ईश्वरचंद यादव, रवि ओहदार, लालजीत साहू, गोपाल गोप, जगदीश, बिरधु, मनोज राय, राधेश्याम, दीपक राम काजू, संजय वर्मा, बबलू वर्मा, गांधी नगर की मुनी देवी, पिंकी देवी, सुमन कुजूर, सुचित वर्मा, चंदन वर्मा, संतोष वर्मा, देवकी देवी, दुर्गा राम, राधा देवी सहित कई लोग शामिल हैं.
इधर, आक्सब्रीज आवासीय पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल डुमरडीह में भी ओनिमा चौहान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. इस अवसर पर स्कूल परिसर में दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. प्राचार्य बाल विभूति रत्नाकर ने कहा कि ओनिमा चौहान एक कुशल शिक्षिका थी.
वह मृदुभाषी व बच्चों के लिए अच्छी शिक्षिका थी. उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक प्रकट करनेवालों में प्राचार्य बाल विभूति रत्नाकर, अनुज सिंह, तालकेश्वर दास, नीलम प्रसाद, खुशबू वर्मा, अमित बिलुंग, सच्ची एक्का, रूचि जायसवाल सहित विद्यार्थी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement