35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : दो बाइक में भिड़ंत, बिजली विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर की मौत, तीन लोग घायल

जगरनाथ@गुमला गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित गणेशपुर डीपा के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत में आरइसीपीवीसी (बिजली कंपनी) गुमला के प्रोजेक्ट मैनेजर विभोर पांडेय की मौत हो गयी. विभोर सासाराम के रहने वाले हैं. वहीं विभोर के एक अन्य साथी सुनील कुमार (27) एवं दूसरे बाइक (अपाची) चालक सुरसुरिया निवासी बासु गोप (30) […]

जगरनाथ@गुमला

गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित गणेशपुर डीपा के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत में आरइसीपीवीसी (बिजली कंपनी) गुमला के प्रोजेक्ट मैनेजर विभोर पांडेय की मौत हो गयी. विभोर सासाराम के रहने वाले हैं. वहीं विभोर के एक अन्य साथी सुनील कुमार (27) एवं दूसरे बाइक (अपाची) चालक सुरसुरिया निवासी बासु गोप (30) व ललित उरांव (12) गंभीर रूप से घायल हो गये.

स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार विभोर व सुनील अपने बाइक (जेएच 03बी 9120) से गुमला की ओर आ रहे थे. वहीं बासु व ललित अपाची से गुमला साप्ताहिक हाट से सुरसुरिया जा रहे थे. इसी दौरान गणेशपुर डीपा के समीप दोनों बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी.

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सड़क के दो किनारे पर फेंका गये. जिसमें विभोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं सुनील को दाहिने पैर, बासु को दाहिने पैर व ललित को चेहरे सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी है. तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें