24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक में रायडीह व बालिका में गुमला बना विजेता

गुमला : पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय व जिला प्रशासन गुमला के तत्वावधान में गुमला के पीएइ स्टेडियम में खेली गयी जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रायडीह एवं बालिका वर्ग में गुमला की टीम विजयी रही. बालक वर्ग का फाइनल मैच रायडीह बनाम सिसई के बीच हुआ, […]

गुमला : पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय व जिला प्रशासन गुमला के तत्वावधान में गुमला के पीएइ स्टेडियम में खेली गयी जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रायडीह एवं बालिका वर्ग में गुमला की टीम विजयी रही. बालक वर्ग का फाइनल मैच रायडीह बनाम सिसई के बीच हुआ, जिसमें ट्राइब्रेकर में रायडीह ने सिसई को 4-3 से पराजित किया. वहीं बालिका वर्ग में गुमला ने बसिया को ट्राइब्रेकर में 5-4 से पराजित किया.
मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी व जिला खेल पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया.
वहीं बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अनूप एक्का व बालिका वर्ग में ममता बाड़ा को मिला. मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि झारखंड राज्य के इस छोटे से गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ऐसे खिलाड़ियों पर जिलेवासियों को नाज है. खिलाड़ी चाहे, तो खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं, परंतु इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
मौके पर डीपीआरओ धनवीर लकड़ा, सदर बीडीओ संध्या मुंडू, रायडीह बीडीओ जयपाल साहू, संजय सिंह, प्रभात रंजन तिवारी, आनंद कुजूर, कृष्णा उरांव, मोहम्मद जलील, ईश्वरदत्त पांडेय, कमल उरांव, भगवान चंद्र दीक्षित, सुनील कुमार, शिवशंकर प्रसाद सिन्हाव उदय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें