गुमला : पालकोट व घाघरा ब्लॉक में दो स्थानों पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पहली घटना पालकोट थाना क्षेत्र के नाथपुर पंचायत स्थित भरनी नदी बसिया रोड के पास घटी. यहां दो टेम्पो में सीधी भिड़ंत हुई है. जिसमें बागेसेरा निवासी रामवृक्ष सिंह (उम्र 60) व मेघनाथ उरांव (उम्र 60) की मौत हो गयी. वहीं बिरसा उरांव की स्थिति चिंताजनक है. इस हादसे में अन्य कई और लोग भी घायल हुये. परंतु सभी घायलों की स्थिति ठीक है.
इधर, दो लोगों की मौत से बागेसेरा गांव में मातम है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक टेम्पो में बैठकर बाजार से अपने घर जा रहे थे. तभी सामने से तेज गति से आ रही टेम्पो से टकरा गयी और दो लोग मर गये.
वहीं दूसरा हादसा घाघरा थाना क्षेत्र के नौडीहा स्थित अजय जयसवाल के ईट भट्ठा के समीप घटी. घाघरा लोहरदगा मुख्य पथ में दो मोटर साइकिल की आपस में भिड़ंत हो गयी, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को भट्ठा के संचालक अजय जयसवाल व ग्रामीणों द्वारा घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार हापामुनी गांव के विपिन जायसवाल व ट्रैक्टर का मिस्त्री लाली मिस्त्री ट्रैक्टर बनवाकर घाघरा लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे मोटरसाइकिल से टकरा गये. जिससे बाइक सवार नवडीहा खटंगा नवाटोली निवासी तुलसी सिंह व रोहित कुमार के साथ वे दोनों भी घायल हो गये. ऐसा बताया जा रहा है कि खटंगा निवासी दोनों युवक नशे में थे.