गुमला सदर थाना क्षेत्र स्थित असनी नीचेबस्ती में बुधवार की रात दिवंगत बुचा उरांव की पत्नी बिगी देवी (60) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी.अपराधियों ने बिगी की हत्या कर शव को उसके ही घर में साड़ी के सहारे फंदे से लटका दिया था. मृतका के गहने गायब पाये गये. बिगी घर पर अकेली रहती थी. उसका बेटा काम की तलाश में कही चला गया है.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि डायन बिसाही या फिर जमीन विवाद में वृद्धा की हत्या की गयी है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतारा. मौके से कुछ रुपये मिले हैं.