23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में बिकने से बची गुमला की बेटी

गुमला : गुमला शहर की एक नाबालिग लड़की दिल्ली में बिकने से बच गयी. एराउज चाइल्ड लाइन की पहल पर लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया गया है. लड़की अभी डालटनगंज में सुरक्षित है, लेकिन मानव तस्कर किशन लोहरा एराउज चाइल्ड लाइन व रेलवे चाइल्ड लाइन को चकमा देकर भाग गया. मानव तस्कर किशन […]

गुमला : गुमला शहर की एक नाबालिग लड़की दिल्ली में बिकने से बच गयी. एराउज चाइल्ड लाइन की पहल पर लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया गया है. लड़की अभी डालटनगंज में सुरक्षित है, लेकिन मानव तस्कर किशन लोहरा एराउज चाइल्ड लाइन व रेलवे चाइल्ड लाइन को चकमा देकर भाग गया. मानव तस्कर किशन भी गुमला जिला के पालकोट प्रखंड स्थित सेमरा गांव का रहने वाला है. किशन पहले भी 10 लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेच चुका है. तस्कर की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, गुमला की रहने वाली नाबालिग एक लड़की को तीन जुलाई को मानव तस्कर घुमाने के बहाने दिल्ली ले जा रहा था.

लड़की की उम्र 14 साल है. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना एराउज चाइल्ड लाइन को दी. सूचना मिलते ही एराउज चाइल्ड लाइन ने रेलवे चाइल्ड लाइन के अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद डालटनगंज में रेस्क्यू कर लड़की को मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया गया. लड़की को मुक्त कराने के बाद इस मामले में थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए टीम गयी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. इस संबंध में चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए लड़की को मुक्त कराया गया है. पूछताछ व प्राथमिक जांच में पता चला है कि मानव तस्कर किशन पहले भी 10 लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेच चुका है. मानव तस्कर से मुक्त लड़की को अभी डालटनगंज में रखा गया है. उसे छह जुलाई को गुमला लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें