अपराध. रोशनपुर के आरसी चर्च के फादर से लेवी मांगी थी
सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के रोशनपुर स्थित आरसी चर्च के फादर अगस्तुत कुजूर से छह लाख रुपये लेवी मांगने के आरोपी इंडियन टाइगर आर्मी अपराधी संगठन के दो सदस्य प्रकाश लकड़ा व सुजीत उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बताया जाता है कि तीन मई को फादर अगस्तुत पारिस का ग्रिल खोलने गये थे. इसी दौरान एक पर्चा मिला. इंडियन टाइगर आर्मी के सदस्य रितेश उरांव के नाम से जारी पर्चा में छह लाख रुपये की लेवी की मांग की गयी थी. लेवी की राशि पांच दिनों के अंदर जमा करने को कहा गया था.
लेवी नहीं देने पर नुकसान पहुंचाने की बात की गयी थी. पांच मई को फादर अगस्तुत के मोबाइल पर लगातार फोन कर लेवी की मांग की जाने लगी. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिलने लगी. इसके बाद फादर ने सिसई पुलिस को सूचना देकर केस दर्ज कराया. इस पर थानेदार उपेंद्र महतो ने मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर इंडियन टाइगर आर्मी के प्रकाश लकड़ा व सुजीत उरांव को उसके घर मकरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
