20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला : शराब ने उजाड़ दी कई परिवारें, महिलाओं ने शराब के खिलाफ खोला मोरचा

!! दुर्जय पासवान, गुमला !! रांची व गुमला मार्ग पर स्थित भरनो प्रखंड में शराबबंदी मुहिम शुरू हो गयी है. इस मुहिम में गांव की महिलाएं कूद पड़ी हैं. गांव की पढ़ी-लिखी लड़कियां भी सहयोग कर रही हैं. भरनो प्रखंड में शराब व हड़िया के कारण कई परिवार उजड़ चुके हैं. आये दिन नशे में […]

!! दुर्जय पासवान, गुमला !!

रांची व गुमला मार्ग पर स्थित भरनो प्रखंड में शराबबंदी मुहिम शुरू हो गयी है. इस मुहिम में गांव की महिलाएं कूद पड़ी हैं. गांव की पढ़ी-लिखी लड़कियां भी सहयोग कर रही हैं. भरनो प्रखंड में शराब व हड़िया के कारण कई परिवार उजड़ चुके हैं. आये दिन नशे में मारपीट व पड़ोसियों में झगड़ा झंझट होता रहता है. इसलिए महिलाओं ने शराबबंदी मुहिम शुरू की है. रविवार को जुरा, नगड़ी, खटवाटोली व भड़गांव में बड़े पैमाने पर शराबबंदी मुहिम चलायी गयी.

सैंकड़ों महिलाएं, युवतियां व कम उम्र की लड़कियां लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतर आयीं. जहां-जहां शराब व हड़िया बेचा जा रहा था. वहां धावा बोल दिया. बाजार में शराब व हड़िया बेचने वालों को खदेड़ा. महिलाओं ने एक हजार लीटर से अधिक महुआ शराब व हड़िया जब्त कर नष्ट कर दिया. सबसे बड़ी बात, इस मुहिम में भरनो पुलिस का भी पूरा सहयोग है. इसलिए महिलाएं मौत का कारण बन रही शराब को खत्म करने के लिए निकल गयी हैं.

जुरा बाजार में शराब बिक्री पर रोक

भरनो प्रखंड के जुरा बाजार में शराब की कई दुकानें लगती हैं. महिलाओं ने शराब के बाजार पर रोक लगा दी है. महिलाओं ने कहा है कि अगर शराब व हड़िया बेचते पकड़े गये तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बेचने वालों को पुलिस के हवाले किया जायेगा.

भरनो जिला परिषद सदस्‍य पूजा कुमारी ने कहा कि महिलाओं की पहल सराहनीय है. महिलाएं जागरूक होकर इस अभियान को तेज करें. मेरी ओर से पूरा सहयोग रहेगा. नशापान के कारण आज समाज खोखला हो रहा है.

ये भी पढ़ें… समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, सड़क हादसे में घायल एसडीओ के ड्राइवर के पुत्र की मौत

महिलाओं ने महिलाओं को भी चेताया

गांवों में जीविका के लिए महिलाएं ही महुआ शराब व हड़िया बनाती हैं. इसके बाद वे बाजार व चौक चौराहों में बेचती हैं. भरनो प्रखंड की मुख्य सड़कों के किनारे शराब की बाजार हर रोज देखी जा सकती है. रांची से गुमला व गुमला से रांची जाने वाले कई लोग सड़क के किनारे बैठकर शराब पीते हैं. इसके बाद सड़क हादसा होता है. इसलिए महिलाओं ने उन महिलाओं को चेताया है जो शराब व हड़िया बेचती हैं.

इन पांच कारण से शुरू हुई मुहिम

1 : शराब व हड़िया पीकर मारकाट तक हो चुकी है. कई परिवार उजड़ चुके हैं.

2 : शाम ढलते ही पुरुष शराब व हड़िया पीकर घर आते हैं और झगड़ा करते हैं.

3 : नशापान के चंगुल में स्कूल जाने वाले बच्चे व युवा पीढ़ी भी फंसते जा रहे हैं.

4 : पुरुष वर्ग नशापान करके घर आते हैं. इस कारण बच्चे शाम को पढ़ाई नहीं कर पाते.

5 : कभी कभी दो दोस्त बैठकर शराब पीते हैं फिर आपस में ही झगड़ा, मार-काट करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel