शराब पीने पहुंचे दंपती ने मासूम को रोते देखकर दिया सहारा
दुर्जय पासवान, गुमला
पालकोट प्रखंड के बाजार टाड़ में एक मां अपने मासूम बेटे को शराब दुकान के पास छोड़कर भाग गयी. बच्चे की उम्र एक साल बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार को एक महिला बच्चे को लेकर शराब पीने आयी थी. इसके बाद बच्चे को छोड़कर वह चली गयी. मासूम को शराब दुकान के पास रोते देखकर कुरूम उपरखम्हन गांव के दंपती कलिका राम व प्रभा देवी ने बच्चे को गोद में ले लिया.
एक घंटे तक बच्चे के माता पिता को खोजा गया. जब कोई आगे नहीं आया तो दंपती बच्चे को अपने घर ले गये. मंगलवार को दंपती ने बच्चे को सीडब्ल्यूसी कार्यालय में लाकर सौंप दिया. अभी बच्चे को मदर तेरेसा चैरिटी में रखा गया है. सीडब्ल्यूसी की सदस्य कृपा खेस ने कहा कि बच्चे के माता पिता की तलाश की जा रही है. माता पिता के मिलने के बाद जांच पड़ताल कर बच्चे को सौंपा जायेगा.
कृपा खेस ने बताया कि संभावत: शराब पीने के बाद महिला को नशा हो गया होगा. इस कारण वह बच्चे को छोड़ भाग गयी होगी. या फिर कोई व्यक्ति लेकर बच्चे को आया होगा. हो सकता है कि जान बूझकर बच्चे को छोड़ा गया होगा. जबतक बच्चे के माता पिता का पता नहीं चलता है. कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल बच्च सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में है.
इस प्रकार मिला बच्चा
पालकोट बाजार टाड़ में शराब व हड़िया बिकता है. प्रभा देवी अपने पति कलिका राम के साथ शराब पीने गयी थी. तभी एक बच्चे को रोते देखा. दंपती नशे में थे. फिर भी बच्चे को सहारा दिया. पहले उसके माता पिता को खोजा. जब नहीं मिले तो अपने घर खम्हन गांव ले गये.
वहां गांव की फुलमनी देवी उर्फ गुड़िया ने पंचायत प्रेरक प्रमिला कुमारी को एक बच्चे के मिलने की सूचना दी. इसके बाद दोनों दंपती के घर पहुंचे और पुलिस केस का मामला बताते हुए बच्चे को सीडब्ल्यूसी को सौंपने की सलाह दी. इसके बाद मंगलवार को दोनों महिलाएं दंपती को लेकर सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंची और बच्चे को सौंप दिया.

