झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले बुधवार को सिद्धो-कान्हू चौक पर विभिन्न जनहित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. किसान सभा के जिला सचिव अशोक साह के नेतृत्व में प्रस्तावित आर्थिक नाकेबंदी को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, जिसके बाद सभा के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण धरना देकर विरोध जताया. धरना के दौरान अशोक साह ने कहा कि गोड्डा-पीरपैंती न्यू बिजी रेलवे लाइन के नए सीमांकन को अविलंब रद्द कर पुराने सीमांकन की गारंटी दी जाये. साथ ही, महागामा अनुमंडल में होल्ड पर रखी गयी मुख्यमंत्री माई योजना की लाभार्थी महिलाओं को ₹2500 की राशि प्रदान करने, राजमहल परियोजना और अडानी पावर प्लांट में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, सभी पेंशनधारियों को ₹2500 मासिक पेंशन देने, भूमिहीनों को पक्का आवासीय पट्टा देने और पंचायती राज व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखा जाएगा और समस्या के समाधान के लिए गंभीर पहल की जाएगी. धरना स्थल पर रघुवीर मंडल, मो. रकीम, मो. जलील, प्रभाष राम, राजेश सिन्हा, हदिशा खातून, जानकी देवी सहित बड़ी संख्या में किसान सभा के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

