23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनारचक मोड़ के पास नहीं है स्पीड ब्रेकर, दुर्घटना की संभावना

सड़क दुर्घटना होने की संभावना से भयभीत रहते हैं ग्रामीण

पथरगामा प्रखंड के सापिन नदी से पहले सोनारचक मोड़ के समीप गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाये जाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है. ग्रामीण गोपाल यादव, सुबोध महतो, प्रेम प्रकाश, अनिल भगत, बबलू भगत, पंकज भगत आदि का कहना है कि मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं रहने के कारण हमेशा सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है. कहा कि दिन रात भारी वाहनों के साथ साथ दो पहिया वाहन तेज गति में मुख्य मार्ग पर दौड़ लगाते रहते हैं ऐसे में ग्रामीण सड़क दुर्घटना होने की संभावना से भयभीत रहा करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग के दोनों किनारे कई ग्रामीणों के घर बसे हुए हैं इस वजह से सड़क के आसपास चहल-पहल बनी रहती है. इसके साथ ही सड़क किनारे बसे ग्रामीणों के बच्चे अपने घर के आगे खेलकूद किया करते हैं. ऐसे में वाहन से दुर्घटना का डर लगा रहता है. लोगों का यह भी कहना है कि सोनारचक मोड़ से अक्सर वाहनों का आना जाना मुख्य मार्ग पर लगा रहता है इस वजह से भी लोगों को सोनारचक मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की आवश्यकता महसूस होती है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगा देने से वाहनों की रफ्तार में कमी आएगी साथ ही सड़क दुर्घटना का ग्राफ भी घटेगा. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सोनारचक मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel