13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति, सौहार्द और भव्य पूरा के आयोजन को लेकर बनीं योजनाएं

संग्रामपुर में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न

महागामा प्रखंड अंतर्गत विश्वसखानी पंचायत के संग्रामपुर गांव में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. सभी ने मिलकर इस बार दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण, भव्य और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की. जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि गांव की सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है. सभी से आग्रह किया गया कि वे एकजुट होकर सहयोग करें, ताकि उत्सव सफल और यादगार बन सके. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूजा पंडाल की सजावट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभावशाली रूपरेखा तैयार की जाएगी. स्वयंसेवकों की टीम बनाकर यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. साफ-सफाई, जल व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन के लिए जिम्मेदार लोगों की नियुक्ति की जाएगी. बिजली, पानी और सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से समन्वय करने का भरोसा दिलाया. वहीं, ग्रामीणों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया. बैठक में मुख्य रूप से राजेश राम, दिनेश राम, अशोक यादव, प्रेम राम, सुनील रविदास, गोपाल भगत, मुकेश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद साह, कंचनमाला सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने मिलकर दुर्गा पूजा को श्रद्धा, शांति और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया. यह बैठक न केवल धार्मिक उत्सव की तैयारी थी, बल्कि ग्रामवासियों की एकजुटता और सामाजिक प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण भी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel