महागामा के डीएवी का छात्र वैभव कुमार दसवीं की परीक्षा पास करने के पहले से ही नीट की तैयारी में लग गया है. वैभव आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है. वैभव शुरू से मेधावी रहा है. बताया कि नित्य अध्ययन से ही वैभव को सफलता मिली है. वैभव के पिता ने बताया कि कठिन विषयों में शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने का काम उनके द्वारा किया गया. वैभव की इस उपलब्धि पर उनके बडे चाचा अवकाश प्राप्त प्रिंसिपल, यूनियन बैँक के जीएम कुमार अमरेश सहित परिवार के लोगो ने वैभव के रिजल्ट पर प्रसन्नता जाहिर की है. पिता अनिमेष झा ने बताया कि उन्होंने पुत्र को पढने के लिए कभी नहीं कहा. पढने-लिखने की एक नियमित आदत वैभव की बन गयी थी. उसका अपना रूटिंन था. वैभव की मां सहित परिवार के सदस्य वैभव के अनुसार अपनी दिनचर्या करते हैं. पठन-पाठन में वैभव ने कभी समझौता नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है