सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के तत्वावधान में प्रखंड स्थित एसआरटी कॉलेज, धमड़ी में दो दिवसीय इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की टीमें शामिल हुईं. पुरुष वर्ग में एसपी कॉलेज दुमका, एसआरटी कॉलेज धमड़ी, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज और मधुपुर कॉलेज मधुपुर की टीमों ने भाग लिया, जबकि महिला वर्ग में एसआरटी कॉलेज धमड़ी और साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज की टीमों ने हिस्सा लिया. पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में एसआरटी कॉलेज धमड़ी ने साहिबगंज कॉलेज को हराया जबकि मधुपुर कॉलेज ने एसपी कॉलेज दुमका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में एसआरटी कॉलेज धमड़ी ने एक पाली और छह अंकों से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. महिला वर्ग के फाइनल में साहिबगंज कॉलेज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एसआरटी कॉलेज धमड़ी को 7-1 के अंतर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
ग्रामीणों में खेल को लेकर दिखा उत्साह
पहली बार कॉलेज में आयोजित इस टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शकों की भीड़ उमड़ी. खेल के दौरान जब कोई खिलाड़ी विपक्षी खिलाड़ी को छूता, तो दर्शकों की तालियों से मैदान गूंज उठता, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल बढ़ा. फाइनल मैच के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के खेल निदेशक सुजीत कुमार सोरेन ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. वहीं उपविजेता टीम को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंभु कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि निरंजन सिन्हा ने सम्मानित किया. प्राचार्य डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार से निराश न हों, प्रयास जारी रखें. मेहनत और लगन से राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक भी पहुंचा जा सकता है. खेल का संचालन कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ. देव द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक की भूमिका मानस कुमार और संजय कुमार ने निभायी. मंच का संचालन पल्लवी कुमारी द्वारा किया गया. यह टूर्नामेंट न केवल छात्रों के लिए खेल प्रतिभा दिखाने का मंच बना, बल्कि क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

