18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगों के लिए बोआरीजोर में विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन

ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर व अन्य सहायक उपकरण कराये जायेंगे उपलब्ध

बोआरीजोर प्रखंड परिसर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने भाग लिया. यह शिविर एएलआईएमसीओ कंपनी के सहयोग से लगाया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी किशोर झा ने बताया कि एडीआईपी योजना के तहत दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, स्मार्टफोन आदि जबकि आरवीवाई योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, कमोड व श्रवण यंत्र दिए जाएंगे. शिविर में 85 दिव्यांगों ने विभिन्न उपकरणों के लिए पंजीकरण कराया. कंपनी के प्रतिनिधि गौरव कुमार ने बताया कि यह शिविर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया है. सभी पंजीकरण आवश्यक दस्तावेजों के साथ किये गये हैं. प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने कहा कि यह शिविर ग्रामीण दिव्यांगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजन अब सहायता उपकरण प्राप्त कर सकेंगे. मौके पर मुखिया सुशीला भेंगरा, अंजला सोरेन, समोली मरांडी, भागो मरांडी, मंजू कुमारी, रोशनी मरांडी, महेंद्र किस्कू, सुखलाल सोरेन, मनोज मरांडी, आनंद मरांडी, कुमोद मेहरा, शशिधर यादव, सुरेश मरांडी व मुरलीधर महतो सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel