ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के आशाखापड़ मुख्य मार्ग सड़क पर एक बच्चे को बचाने के क्रम में टोटो पलट गया. इस हादसे में टोटो पर सवार चार सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक बच्चा भी टोटो की चपेट में आने से जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद आशाखापड़ गांव के समाजसेवी दिलीप कुमार सोनी ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को हरि देवी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. टोटो पर सवार रचना कुमारी (18 वर्ष), संमता कुमारी (16 वर्ष), बिजली देवी (50 वर्ष) एवं बनियांडीह गांव निवासी सागर कुमार भी इस दुर्घटना में घायल हुए. जानकारी के अनुसार, सभी घायलों का संबंध पथरगामा एवं आसपास के गांवों से है. ये लोग पथरगामा से बस द्वारा रुंजी गांव पहुंचे थे और रुंजी से श्रीपुर जाने के लिए टोटो में सवार हुए थे. आशाखापड़ गांव के बजरंग मंदिर के पास पहुंचते ही अचानक एक बच्चा सड़क पर दौड़ पड़ा. टोटो चालक ने बच्चे को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गयी. घायल बच्चे का नाम आकाश कुमार बताया गया है, जो टोटो की चपेट में आने से जख्मी हुआ है. हरि देवी रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया है. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद टोटो को जब्त कर लिया गया है. घायलों का इलाज सुनिश्चित करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है