23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलकूद से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : नकुल शर्मा

सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन

ललमटिया के सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन हो गया. विद्या विकास समिति के प्रदेश सहसचिव नकुल शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी निपुण होना बच्चों को आवश्यक है. बच्चों में छिपी प्रतिभा का प्रकटीकरण के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया था. विद्या भारती विद्यालय पांच केंद्रीय आधारभूत विषय को ध्यान में रखकर बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर शिक्षा देने का कार्य करती है. खेलकूद से शारीरिक मानसिक एवं व्यक्तित्व का विकास होता है. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एलकेजी वर्ग के बच्चों से दशम वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन कर अभिभावक एवं शिक्षकों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह, सचिव निशु टिंबड़ेवाल, अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, विभाग प्रमुख सुरेश मंडल, ब्रेन टुडू, संतलाल लोहार, आमोद यादव, धीरज सिंह तोमर, ममता कुमारी, दिलीप मांझी, कल्पना सिंह, साधना तिवारी, प्रदीप गुप्ता, अभय कांत तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel