पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांड़े पंचायत की मुखिया सपना द्वारा निरीक्षण के दौरान फोटो खींचने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर वार्ड सदस्य मनोज ठाकुर के खिलाफ पोड़ैयाहाट थाना में मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि 16 जून को पंचायत भवन के समीप योजना के निरीक्षण करने पहुंची थी, जिसका फोटो खींच रही थी. इस दौरान वहां पर मौजूद वार्ड सदस्य द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी. मुखिया ने बताया कि पूर्व में अनियमितता बरतने को लेकर लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिल रही थी, जिसका निरीक्षण करने में पहुंची थी. उन्होंने कहा कि मेरी शालीनता का अपमान हुआ है. इसलिए उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. विदित हो की सरकारी जमीन में अतिक्रमण सहित विभिन्न मामले को लेकर मुखिया द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया. लिखित आवेदन के बावजूद सरकारी जमीन में अतिक्रमण के मामले पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं करती है, तो आगे डीसी, एसपी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करूंगी. वहीं इस समय में मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुपम भगत उर्फ लड्डू ने कहा कि मुखिया के साथ इस तरह का व्यवहार काफी गलत है. पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया को काफी अधिकार मिले हैं और अपने अधिकार के तहत वह कार्य कर रहे हैं. अगर मुखिया के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ है तो आगे भी इस पूरे मामले को लेकर मुखिया संघ वरीय अधिकारियों से मिलेंगे और कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
मुखिया के द्वारा लिखित आवेदन पर कांड संख्या 82/25 धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी.– बिनय कुमार यादव, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

