स्थानीय ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट आने के बाद बुधवार को स्कूल परिसर में जम कर जश्न मनाया गया. स्कूल के निदेशक से लेकर शिक्षक व बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां बांटीं. स्कूल के निदेशक समीर दुबे स्वयं नगाड़ा बजाकर उत्सवी माहौल में शामिल हुए. समीर कुमार दुबे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दसवीं के रिजल्ट के बाद स्कूल के लिए सबसे खास दिन होता है. सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मिलकर होली, दीपावली, ईद एवं क्रिसमस एक साथ मनाते हैं. उन्होंने कहा कि ज्ञान स्थली कोचिंग क्लासेस का कीर्तिमान विद्यार्थियों ने बरकरार रखा है. श्री दुबे ने इस सफलता पर अभिभावकों को धन्यवाद दिया. इस दौरान संस्थान के सलाहकार रवि रौशन दुबे, प्राचार्य गोपाल कृष्ण मिश्रा, उप प्राचार्य आरएन चौधरी के, सुप्रिया दुबे, दिनेश मिश्रा, रफसन जानी, रतन मिश्रा, गुलाम मोहम्मद, अंबिका गोस्वामी, कुमार आनंद, रवि चंद्र गुप्ता, शिव शरण झा, आलोक कुमार, दयानंद साह, मथुरा नंद ठाकुर, देवनंदन, मनोवर आलम, गोपी कृष्ण, आदेश पांडे, रविकांत, जन्मजय, अनीश आनंद, रिशु आनंद, सचिन झा, अनंत तिवारी, नीलम देवी, श्वेता झा, रीना महतो, कंचन सिंह, लोपामुद्रा, संगीता कुमारी, नुसरत, शिवानी कुमारी, पूजा तिवारी, प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, निशा कुमारी, उमा देवी आदि ने सभी छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की.
एसआर पब्लिक स्कूल के बच्चों व शिक्षकों में हर्ष
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में एसआर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहतर किये जाने पर स्कूल के शिक्षक व बच्चों में हर्ष व्याप्त है. शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय की ओर से कार्यक्रम कर बच्चों को बधाई दी गयी. स्कूल के निदेशक श्रवण कुमार महतो ने बताया कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का यह सुखद परिणाम स्कूल का रिजल्ट है. परीक्षा परिणाम का सबसे बड़ा कारण छात्रों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार और आत्मविश्वास भी देने का प्रयास किया जाता है. बताया कि विद्यालय के संजीव कुमार ने 83.6% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना है. दूसरे स्थान पर हर्ष राज 80.6% व तीसरे स्थान पर आकाश आनंद और राकेश कुमार महतो ने संयुक्त रूप से 77.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय की सफलता में अहम योगदान दिया. प्राचार्या आरती कुमारी ने कहा कि हमारे छात्रों ने अनुशासन, परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि प्राप्त की है. यह परिणाम हम सभी के लिए गर्व का विषय है. छात्रों का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है