18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरियाना चेकपोस्ट पर सब्जी कारोबारी के दो लाख रुपये पुलिस ने किया जब्त

चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकदी को ले जाने पर पाबंदी : थाना प्रभारी

जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के कोरियाना चेकपोस्ट पर बसंतराय की पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान दो लाख रुपये नकदी पकड़ा गया है. पुलिस की ओर से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को सूचित किये जाने के बाद रुपया जब्त कर लिया गया है. पैसा सब्जी कारोबारी रामधनी साह के पुत्र गुड्डू का था. उक्त पैसे को एक वाहन चालक के माध्यम से बिहार के दलसिंहसराय भेजा जा रहा था. वहां छठ के लिए वाहन पर सब्जी सहित सकरकंद आदि सामान मंगाया जाना था. कोरियाना चेकपोस्ट होकर पिकअप वहां से गुजर रहा था, तभी जांच के क्रम में उक्त नकदी पुलिस के हाथ लग गया. पूरी राशि को विधिवत जब्त कर लिया गया है. पुलिस को लाख बताने पर कि यह पैसा जिले से बाहर सब्जी आदि की खरीद के लिए भेजा जा रहा था, इसके बावजूद भी कारोबारी को नहीं लौटाया जा सका. सब्जी कारोबारी द्वारा जब्त की गयी रकम लौटाने के लिए जिला स्तर पर पदाधिकारियों को लिखित जानकारी दी गयी है. जांच में पहुंचे थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकदी को ले जाने पर पाबंदी है. ऐसे में किसी भी प्रकार के रकम को ले जाना चुनाव आयोग के नियम के विरूद्ध है. इसी आधार पर कार्रवाई की गयी है. कहा कि नकदी सहित शराब आदि के लेनदेन को लेकर ही चेकपोस्ट बनाया गया है. इधर सब्जी कारोबारी पैसे लौटाने को लेकर दिनभर परेशान रहा और विभाग का चक्कर काटता रहा. बताया कि पैसा जब्त होने पर उनका कारोबार पूरे दिन ठप हो गया तथा बुरी तरह प्रभावित रहा. पैसा जब्त होने से छठ आदि के समान को मंगाया नहीं जा सका. काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें