गोड्डा जिला कांग्रेस कार्यालय में सांसद सह प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन मनाया गया. जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया गया. इस क्रम में श्री गांधी के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन व उनके नेतृत्व में देश की प्रगति की कामना की गयी. वक्ताओं ने श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व, उनकी जनसेवा और देश के प्रति उनके समर्पण की सराहना की. श्री यादव ने कहा कि राहुल गांधी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है. उनके विचार और संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणादायी है. उनके नेतृत्व पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में सुशीला देवी, कुंदन कुमार ठाकुर, सुमित कुमार बिट्टू, महबूब अंसारी, सोनी सिंह, जुगनू अली, अभय जायसवाल, शिशिर कुमार झा, अंगद कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, इफ्तिखार अंसारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

