23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेकार साबित हो रहा है लाखों की लागत से लगाया गया नगर परिषद का वाटर चिलिंग प्लांट

सदर अस्पताल के बाहर लगाया गया वाटर स्टैंड हाल में किया गया है चालू

गोड्डा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाया गया वाटर चिलिंग प्लांट कई जगह बेकार पडा हुआ है. यह किसी का काम नहीं रह गया है. कुछ जगहों पर तो यह प्रॉपर तरीके से काम कर रहा है, जबकि कुछ जगहों पर यह किसी काम का नहीं बचा है. लगने के बाद ही अधिकांश प्लांट बंद हो गये या फिर तकनीकी कारणों से बंद पड़ा है, जिसकी उपयोगिता अब नहीं रह गयी है. मालूम हो कि तकरीबन एक साल पहले इस प्लांट को नगर परिषद द्वारा शहर के कुल जगहों पर अधिष्ठापित किया गया था. इसमें शहरी क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके, जिसमें कारगिल चौक से सटे काली मंदिर के समीप, गोड्डा कोर्ट कैंपस के समीप, सदर अस्पताल, शहर के गंगटा मुहल्ले, नगर परिषद के सामने सहित कुल 10 जगहों पर इस प्लांट को लगाया गया था. इसमें आधे से अधिक स्थानों पर यह बेकार पड़ा हआ है. इसमें शहर के कारगिल चौक से सटे, कोर्ट कैंपस से सटे स्थान पर यह कई महीने से बेकार पड़ा हुआ है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग कोर्ट आदि का काम निबटाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों को 10 से 15 रुपये प्रति बोतल पानी खरीदकर लोगों को प्यास बुझाना पड़ रहा है. जबकि वहां प्लांट लगाया गया है. सिर्फ तकनीकी कारणों से प्लांट बंद है, जिसको देखने वाला कोई नहीं है. उद्घाटन करने के बाद तो किसी को किसी चीज से मतलब नहीं है. वही हाल काली मंदिर के समीप का भी है. वह भी कई महीनों से खराब हो गया है और किसी काम का नहीं बचा है. सदर अस्पताल परिसर में लगाये गये प्लांट को हाल में चालू करा दिया गया है. यहां भी लोगों को खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही थी. दिक्कत होने के बाद सदर अस्पताल मैनेजमेंट की ओर से कहने पर प्लांट को चालू करा दिया गया है. कहीं पर पानी की समस्या गहरा गयी है, तो कहीं पर बिजली कनेक्शन की परेशानी प्लांट के संचालन में बाधा उत्पन्न कर रही है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक प्लांट को तकरीबन एक लाख की राशि से खरीददारी की गयी थी. कुल 10 प्लांट को तकरीबन एक करोड़ रुपये की राशि से खरीदा गया था. लेकिन उचित देखरेख के अभाव में आधे से अधिक प्लांट के संचालन में ग्रहण लग गया है. मालूम हो कि यह नगर परिषद की बेहतर सेवा थी, जिसमें एक रुपये या दो रुपये का क्वाइन डालकर आराम से एक लीटर पानी लिया जा सकता था. लेकिन देखते ही देखते प्लांट खराब हो गया. कई जगहों पर तो यह 10-15 दिन तक भी नहीं चल पाया.आधे से अधिक प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहा है. कहीं पर पानी की समस्या बनी हुई है, तो कहीं पर बिजली समस्या के कारण प्लांट नहीं चल रहा है. महत्वपूर्ण जगहों पर चालू है. जहां चालू नहीं है, वहां ठीक करने के लिए कर्मियों को लगा दिया गया है. जल्द ही दुरूस्त कर शहर वासियों की सेवा में लगा दिया जाएगा.

-रोहित कुमार, सिटी मैनेजर, नगर परिषद, गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel