गोड्डा शहर के वार्ड नंबर 14 के महर्षि मेंहीं नगर के गली नंबर चार में सड़क पर लगी पिकअप वाहन को लेकर अज्ञात वाहन चोर फरार हो गया है. इस बात की जानकारी संताेष कुमार को सुबह छह बजे मोबाइल् पर आये फास्ट टैग के मैसेज को देखने के बाद मिली. हालांकि मैसेज रात के 1.55 बजे ऑनर संतोष कुमार के मोबाइल फोन पर आया था. मगर सोये रहने के कारण उन्होंने सुबह को देखा, जिसमें पैसे कट जाने की सूचना थी. मैसेज देखने के बाद संतोष के हाथ-पांव फूल गये व दौड़े-दौड़े उस स्थान पर गये जहां गाड़ी लगी थी. गाड़ी नदारत देखकर संतोष कुमार को झटका लग गया. आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी और आवेदन देकर वाहन बरामदी की मांग की. व्यवसायी संतोष कुमार हर दिन की तरह बीती रात को अपने पिकअप संख्या जेएच 17 वाई/9750 को घर से बाहर गंगटा मुख्य मार्ग में सड़क के किनारे लगाया था. सुबह जगने पर पाया कि मोबाइल पर फास्ट टैग के टोल टैक्स में पैसे कटे है. यह मैसेज हंसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग कोठिया के पास के टोल प्लाजा का था. इधर संतोष कुमार के गायब पिकअप वाहन के बारे में किसी भी तरह की ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है.‘मामले की जानकारी वाहन मालिक द्वारा थाना में दी गयी है. पुलिस की ओर से जांच आरंभ शुरू कर दी गयी है. मामले की पूरी जांच चल रही है. जल्द ही पुलिस को सफलता मिलेगी.
– दिनेश मोहली, थाना प्रभारी, नगर थानाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

