मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर गांव में हो रहे नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ के दूसरे दिन की समाप्ति हो गयी. यज्ञ को लेकर बनारस से आये यज्ञाचार्य महामंडलेशवर गर्गाचार्य जी महाराज, उपाचार्य शैलेंद्र शास्त्री जी महाराज व उनके साथ आये पंडितों की टोली द्वारा हवन कराया गया. वहीं मुख्य यजमान रमेश प्रसाद सिन्हा व नौ कुंड में बैठे यजमान द्वारा हवन किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ मंडप के चारो ओर घुमकर तिरपेखन दिया. यज्ञ के प्रथम दिन बनारस से पहुंचीं कथा वाचक पूजा शर्मा व अंजली शर्मा द्वारा कथा की शुरुआत की गयी. कथा शुरू होने से पूर्व कथा मंच का महामंडलेश्वर गर्गा चार्य जी महाराज, सिन्हा इंटरनेशनल के निदेशक निरंजन कुमार सिन्हा, मुखिया कविता देवी, प्रियंका कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया. इस दौरान कथा वाचिका साध्वी अंजली शर्मा ने भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि जिस धरती पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वह धरती पवित्र हो जाती है. भागवत सुनने के दौरान उस गांव के हर लोगों के विचार में बदलाव आ जाता है. वहीं भागवत कथा के दौरान कथा वाचिका द्वारा भक्ति भजन से श्रद्धालु खूब झूमे. मौके पर मौजूद कमेटी के सदस्य सुमन कुमार, शैलेंद्र सुमन, विवेक कुमार, राजेश कुमार, बिनीत कुमार, चंदन कुमार, मनोज सिन्हा, प्रभाष कुमार सिन्हा व्यवस्था में लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

