गुरुवार को गोड्डा काफी गर्म रहा. पूरे दिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. पूरे दिन अधिकतम 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान अंकित किया गया. पूरे दिन गर्मी से राहत नहीं मिली. सुबह 10 बजे के बाद से ही दिन का तापमान चढ़ने लगा था. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को को 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान अंकित किया गया है. बीते चार-पांच दिनों से जिले में ताबडतोड़ गर्मी पड़ रही है और प्रचंड धूप से जीना मुहाल हो गया है. तेज धूप व गर्मी का आम जनमानस पर खासा असर पड़ रहा है. दोपहर में सड़कों पर पैदल चलना पहाड़ पर चढने के बराबर है. प्रचंड धूप में पैदल चलने में पसीना छूट रहा है. सोमवार से मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार से ही जिले में लोग प्रचंड धूप व लू का असर झेल रहे हैं. लू लगने से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं. ऊपर से पावर कट की समस्या गर्मी आते ही जिले में गहरा जाती है.
भीषण गर्मी से बचाव के लिए गन्ने के रस की बढ़ी मांग
भीषण गर्मी को लेकर ईख के रस का बाजार बढ़ गया है्. सड़क किनारे लगे ईख के दुकान में रस पीने के लिए लोगों की हर दिन भीड़ जुट रही है. राह चलते लोग ईख का रस बड़े ही शौक से पीते हैं. दुकानदार की भी चांदी हो गयी हैं. मनमाने रेट पर ईख के रस को दिया जा रहा है. इसके अलावा ठंडे पेय पदार्थ की बिक्री भी इन दिनों काफी बढ़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

