स्थानीय भारत भारती पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा. परीक्षा में मुख्य रूप से विद्यालय के कुल 60 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों में रजनीकांत शाह ने प्राप्त किया, जिसे 94% अंक मिले. विद्यालय की ओर से दूसरा स्थान 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ अभिषेक कुमार को प्राप्त हुआ. तीसरा स्थान 90.2% अंकों के साथ जूही प्रिया को प्राप्त हुआ. 89% अंकों के साथ अंकेश को चौथा स्थान मिला. 88.4% अंकों के साथ ऋषभ कुमार ने पांचवें स्थान है. प्रशांत कुमार को 87.8 % अंक प्राप्त हुए और उसे छठा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं अर्क सिंह को 87.2% अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त हुआ. 86.8% के साथ कृतिका शाह को आठवां, 86.4% अंकों के साथ विक्रम कुमार मढैया को नौवां व गगन कुमार 85%, रितिक राज 84% अर्पित कुमार 83% पीयूष सिंह 81% अमन कुमार सिंह 81% खुशी रानी 81%। विक्रम कुमार मड़ैया 86.4 प्रतिशत, खुशी कुमारी एकादशी 81%,रितिक राज 83.4% अभिमान सिंह 83.4%,शुभम कुमार शाह 81%। विद्यालय के अधिकांश छात्रों को 70% अधिक अंक मिला. विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों के मार्गदर्शन को इसका श्रेय दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है