10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्घटना बीमा योजना के तहत परिजन को मिला 10 लाख का चेक

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, हरियारी शाखा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया चेक प्रदान

पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की हरियारी शाखा में मंगलवार को एसबीआई जनरल बीमा योजना के तहत एक लाभुक को दुर्घटना बीमा क्लेम के रूप में ₹10 लाख का चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि बैंक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वित्तीय सुरक्षा और बीमा योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि बबलू किस्कू नामक बीमित व्यक्ति की एक वर्ष पूर्व दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. ऐसे में बीमा लाभ के तहत उनके भतीजे नरेश किस्कू को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. उन्होंने कहा कि एसबीआई जनरल बीमा योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है, जो आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना की स्थिति में परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करता है. इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी भी दी गयी. आशीष कुमार ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से गरीब और वंचित वर्ग के लिए है, जो जीवन बीमा के माध्यम से उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करती है. कार्यक्रम में डीआरएम नंदन कुमार, रोहित कुमार झा, शाखा प्रबंधक सुभाष किस्कू, गौतम कुमार, कृष्णा दत्ता, सोनम कुमारी एवं मनोज रजक सहित कई बैंककर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि बैंक का प्रयास है कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इन योजनाओं से जोड़कर उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel