बसंतराय के मोकलचक गांव में 11 जून को हुई युवक ऋषि कुमार की मौत के बाद सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने गुरुवार को उसके परिजनों से मुलाकात की. सांसद ऋषि के पैतृक गांव मोकलचक पहुंचे और परिवार वालों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. साथ ही श्री दुबे ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने दोषियों को फांसी दिलाने का आश्वासन भी दिया. सांसद श्री दुबे ने इस क्रम में कहा कि पीड़ित परिजनों से बातचीत करके यह स्पष्ट हुआ कि युवक की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि यह देश हिंदू-मुस्लिम सभी का है और सभी को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है. यदि मुसलमानों को हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों से आपत्ति है, तो यह देश के लिए खतरनाक संकेत है. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने यह बात कही है कि बसंतराय, महागामा, मधुपुर, मारगोमुंडा जैसी जगहों की जनसांख्यिकी बदल गयी है. उन्होंने कहा कि, यकीन है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां आकर बस गये हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने एसपी, एसडीपीओ और थाना प्रभारी से बात कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. कहा कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं होती है, तो एनआइए से जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि गोड्डा विधायक सह मंत्री संजय प्रसाद यादव का अब तक पीड़ित परिवार से नहीं मिलना उनकी वोट की राजनीति की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि परिवार को डरने की जरूरत नहीं है, हम उनके साथ हैं और पीड़ित परिवार का मुकदमा भी स्वयं लड़ेंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह बीते 15 वर्षों से यहां के सांसद हैं और बसंतराय जैसी जगहों पर दंगा नहीं होने दिया है, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. परिवार को भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई होगी तो हर संभव सहायता दी जायेगी. मौके पर प्रदीप शर्मा, गौतम झा, सुरेश पासवान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसीएल के राजमहल हाउस में किया पौधरोपण
सांसद डॉ निशिकांत दुबे के महागामा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं और राजमहल परियोजना प्रबंधन के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र और बुके देकर सांसद को सम्मानित किया. मौके पर सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संवाद किया. इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम के तहत सांसद ने राजमहल हाउस परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, निक्की राय, कृष्ण मुरारी चौबे, मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, पवन साह, मुन्ना झा, बैद्यनाथ ब्रह्म, सुरेंद्र मोहन केसरी, उषा जायसवाल, कुंवर सुनीता सिंह, तथा राजमहल परियोजना के पदाधिकारी जीएम अरूपानंद नायक, ए.के. अम्बष्ट, एपीएम चरणजीत सिंह, एस.के. सिंह, प्रणव कुमार, डॉ. राधेश्याम चौधरी उपस्थित थे.सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे विश्वासखानी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
सांसद डॉ. निशिकांत दुबे महागामा के विश्वासखानी गांव में भाजपा कार्यकर्ता विवेकानंद भगत के घर पहुंचे. उन्होंने वरुण कुमार भगत एवं उनके छात्रों से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने सांसद का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया. सांसद ने कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान ग्रामीणों की मांगों को सुना. लोगों ने गांव में विवाह भवन और बैंक की मांग की. सांसद ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यदि चुनाव से पूर्व समाधान नहीं हुआ तो वे वोट मांगने नहीं आयेंगे. ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा. मौके पर मुकेश कुमार सिंह, केसरी यादव, आनंद कुमार भास्कर, अनूप लाल सिंह, अशोक भगत, दिलीप सिंह, जयकांत सिंह, सोनी पासवान, गोपाल भगत, बासकी भगत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

