मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय ढोलिया पुल के समीप तेज रफ्तार ऑटो ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक में धक्का मार दिया, जिसमें सवार तीन युवक घायल हो गया. घायल युवक गोड्डा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी 22 वर्षीय दिनेश रविदास, बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर निवासी 15 वर्षीय बिट्टू कुमार व 26 वर्षीय संतोष रविदास बताया जाता है. सभी घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ सुशांत कुमार ने तीनों घायल का प्राथमिक उपचार किया. वहीं घायल बिट्टू का पैर व हाथ, संतोष का पैर टूटने के साथ ही दिनेश के पैर व सिर में चोट होने के कारण घायलों को बेहतर उपचार के लिए गोड्डा सदर रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में घायल ने बताया कि तीनों गोड्डा से पीरपैंती जा रहे थे. इसी क्रम में तेज गति से आ रही ऑटो ठोकर मारकर फरार हो गया. बताते चलें कि शनिवार को देर रात बलबड्डा थाना क्षेत्र के मड़पा मधुरा के बीच भी ऑटो चालक द्वारा मोटरसाइकिल चालक को ठोकर मार दिया था, जिससे दो युवक की मौत हो गयी थी. पुलिस द्वारा ऑटो जब्त करने की कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है