जिला दिव्यांग विधवा एवं वृद्ध सहायता समिति के द्वारा मंगलवार को अशोक स्तंभ परिसर में एक बैठक और मुख्य सड़क पर रैली का आयोजन किया गया. इस बैठक और रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भगत और सचिव राजेश साह ने किया. बैठक में रैली के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए दिव्यांगों ने अपनी प्रमुख मांगें रखीं. इसमें दिव्यांगों की पेंशन की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये की जाये, आवास की सुविधा प्रदान की जाये, समाज की मुख्य धारा में दिव्यांगों को शामिल किया जाये, अंतोदय कार्ड दिया जाये, सभी योजनाओं में दिव्यांगों की समान भागीदारी सुनिश्चित की जाये आदि मांग है. बैठक और रैली में जिले के कई दिव्यांग उपस्थित थे. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि समाज की मुख्य धारा में दिव्यांगों को शामिल करने और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए उचित पहल की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

