15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा रत्नेश्वरनाथ धाम में 8 से 14 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

शिवगंगा तालाब से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ

कार्तिक मास के पावन अवसर पर गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित शिवपुर मुहल्ला के बाबा रत्नेश्वरनाथ धाम परिसर में आगामी 8 से 14 अक्टूबर तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. कथा के शुभारंभ से पूर्व 8 अक्टूबर को शिवपुर स्थित पवित्र शिवगंगा तालाब से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी. इसमें सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर भाग लेंगी. शोभायात्रा का वातावरण धार्मिक जयघोष और भजन-कीर्तन से गूंज उठेगा. इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन प्रसिद्ध बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज द्वारा किया जाएगा, जो अपनी मधुर वाणी से भक्तों को श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं धर्म, भक्ति, ज्ञान के संदेशों से भावविभोर करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य यजमानों में सुधांशु ठाकुर, पंडा घनश्याम ठाकुर, भवेश ठाकुर, सुभाष, सीताराम, बाल संतोष सहित अन्य श्रद्धालु प्रमुख रूप से शामिल हैं. आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है. श्रीधाम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है और व्यवस्था को लेकर स्वयंसेवकों की टीम कार्य में जुट गयी है. आयोजकों ने यह भी बताया कि संपूर्ण कथा सप्ताह के दौरान भंडारे एवं प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel