मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर गांव में बीते आठ दिनों से ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बिजली आपूर्ति ठप होने से गर्मी, अंधकार और घरेलू कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी. वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी. इस समस्या की जानकारी ग्रामीणों ने जब ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को दी, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग को तुरंत आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. मंत्री के निर्देश पर विभाग ने त्वरित पहल करते हुए गांव में 200 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया. ट्रांसफॉर्मर बदले जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. निर्मल कुमार, कुशेश्वर यादव, चंद्रहास मंडल, मनोज यादव, प्रेम कुमार, लक्ष्मण यादव, बिनोद यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने दीपिका पांडेय सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहल से गांव की बिजली बहाल हो सकी है. ग्रामीणों ने उम्मीद जतायी कि आगे भी क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में इसी प्रकार त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

