गोड्डा जिले की दो होनहार बेटियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया है. पोड़ैयाहाट प्रखंड के दांडे पंचायत की मुखिया सपना अग्रवाल की बेटी पल्लवी अग्रवाल ने सीए फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. पल्लवी ने मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में हिस्सा लिया था और परिणाम घोषित होते ही सफलता का परचम लहराया. पल्लवी के पिता संजीत अग्रवाल स्वयं एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और गोड्डा के अलावा भागलपुर एवं रांची में भी उनकी ख्याति है. पल्लवी ने भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की और साकेत मोदी एंड कंपनी (भागलपुर) में प्रशिक्षण प्राप्त किया. वहीं, गोड्डा शहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी महेश बजाज की बेटी मानसी बजाज ने भी सीए परीक्षा पास कर जिले को गौरवान्वित किया है. मानसी की प्रारंभिक शिक्षा बेथेल मिशन स्कूल गोड्डा से हुई, इसके बाद उन्होंने बोकारो और फिर कोलकाता में उच्च शिक्षा ग्रहण की. इस उपलब्धि पर मारवाड़ी समाज के प्रीतम गाडिया सहित कई गणमान्य लोगों ने दोनों बेटियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है