गोड्डा नगर परिषद व अंचल की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की शाम को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. टीम में नगर परिषद व अंचल प्रशासन की टीम शामिल थी. कारगिल चौक से लेकर गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर स्थित दोनों ओर से सरकारी भूमि की दुकानों को बुलडोजर चलाकर हटाया गया. ज्यादातर मामलों में दुकान के सामने रोड पर किये गये निर्माण को गिराया गया. मुख्य सड़क पर दुकान के छज्जे आदि को हटाया गया. साथ ही दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी. कार्रवाई में नगर परिषद के सिटी मैनेजर रोहित कुमार गुप्ता, अंचल निरीक्षक पंकज कुमार आदि थे. मालूम हो कि इसके पहले भी नेहरू चौक पर सरकारी बुलडोजर चलाकर दुकानों को हटाया गया था. बताया कि अवैध अतिक्रमण से लगातार चौक-चौराहों पर जाम की समस्या हो रही है. इसको लेकर लगातार इस मामले में कवायद की जा रही है. अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. इसी क्रम में मकान बनाने के दौरान मुख्य सड़क पर रखे गये मिट्टी को भी जेसीबी से नीचे गिरा दिया गया. कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के हाथ-पैर फूलने लगे हैं.
BREAKING NEWS
देर शाम चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन कराया गया अतिक्रमण मुक्त
दुकान के सामने रोड पर किये गये निर्माण को गिराया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement