बोआरीजोर प्रखंड के सिमड़ा-ललमटिया बाईपास सड़क स्थित राजमहल कोल परियोजना द्वारा निर्मित ओवरब्रिज के पास एक ओवरलोड पिकअप वाहन (जेएच 17एसी-7705) फंस गया. गनीमत रही कि इस घटना में चालक सुरक्षित बच गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, इस ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है. ब्रिज के दोनों ओर परियोजना प्रबंधन द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन पर रोक लगायी गयी है. इसके बावजूद पिकअप चालक ने नियमों को नजरअंदाज करते हुए बैरिकेटिंग हटाकर वाहन को सड़क से नीचे उतारकर निकालने की कोशिश की. इसी दौरान वाहन सड़क किनारे कच्चे रास्ते में धंस गया. हालांकि, वाहन के चक्के के पास एक बड़ा पत्थर आ गया, जिससे गाड़ी पलटने से बच गयी, अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी. परियोजना के सुरक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव टुडू ने बताया कि ओवरब्रिज पर भारी वाहन ले जाना पूरी तरह से मना है. चालक ने जबरन गाड़ी निकालने की कोशिश की, जिससे यह घटना हुई. प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

